AADHYATMIKTA
कृपा कथा: एक शिष्य की कलम से वंदनीया माता जी की कृपा का चमत्कार
परम वंदनीया माता जी की दिव्य वाणी से उद्घोषित देवसंस्कृति दिग्विजय अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे अश्वमेध महायज्ञों की शृंखला गुजरात के वरोडा तक पहुँच गई। मैं और मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ता इस महायज्ञ में सेवा को अपना सौभाग्य मानकर, अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर तत्परता से जुटे हुए थे।
महायज्ञ हेतु साधन जुटाने के लिए मैं बलसाड़ से वरोडा आता-जाता रहता था। मेरा परिवार भी वरोडा अश्वमेध में उपस्थित था। मेरी बड़ी बेटी भोजनालय में अचानक किसी कारणवश वह धक्का खाकर खौलते हुए कड़ाहे में गिर गई। तुरंत ही आसपास उपस्थित लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे कड़ाहे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी।
मैं उस समय अश्वमेध के काम से बलसाड़ गया हुआ था। रात दो बजे जब मैं लौटा और बेटी की हालत देखी, तो मै...
