ENVIRONMENT

वृक्ष गंगा अभियान के तहत विस्तृत वृक्षारोपण कार्यक्रम
वृक्ष गंगा अभियान 17,000 तरु पुत्र रोपण महायज्ञ
वृक्ष गंगा अभियान 17,000 तरु पुत्र रोपण महायज्ञ
वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत वन मंडल बड़वाह के सहयोग से ग्राम बागोद सुरपाल के निकट उधरन्या ग्राम वन क्षेत्र बड़वाह तहसील सनावद जिला खरगोन मध्यप्रदेश में गायत्री परिवार द्वारा 17000 (सत्रह हजार) पौधों के रोपण का ऐतिहासिक कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधि व युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री केदार प्रसाद दुबेजी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान हुई तेज बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओ के उत्साह में कोई कमी नही आई। बरसते पानी में तरु पिताओ,कार्यकर्ताओ, वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने उत्साह के साथ पौधे लगाए।
महेश्वर-बड़वाह क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षा...