AWGP
दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह: शताब्दी नगर का पथ: साधना और संकल्प का प्रतीक
दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह की मौन तैयारी
परम वंदनीया माता जी एवं दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह में पधारने वाली विभूतियों के स्वागत हेतु जिस पथ का निर्माण हो रहा है, वह केवल पत्थर और रेत से बना एक साधारण मार्ग नहीं है। यह पथ श्रद्धा, तप और समर्पण से सुसंस्कृत एक ऐसा जीवंत साधना-पथ है, जिस पर चलते हुए हर कदम गुरु-चेतना से जुड़ने का अनुभव कराएगा।
शताब्दी नगर का पथ: साधना और संकल्प का प्रतीक
शताब्दी नगर में आकार ले रहा यह पथ पूज्य गुरुदेव और परम वंदनीया माता जी के उन अनन्य शिष्यों का अभिनंदन करेगा, जिन्होंने युगनिर्माण योजना अभियान को केवल एक कार्य नहीं, बल्कि अपने जीवन का ध्येय माना है। जिनके लिए समय, श्रम और धन—तीनों का अर्पण कोई त्याग नहीं, बल्कि सौभाग्य है।
यह पथ उन तपस्वी जीवनों की कहानी...
कृपा कथा: एक शिष्य की कलम से वंदनीया माता जी की कृपा का चमत्कार
परम वंदनीया माता जी की दिव्य वाणी से उद्घोषित देवसंस्कृति दिग्विजय अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे अश्वमेध महायज्ञों की शृंखला गुजरात के वरोडा तक पहुँच गई। मैं और मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ता इस महायज्ञ में सेवा को अपना सौभाग्य मानकर, अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर तत्परता से जुटे हुए थे।
महायज्ञ हेतु साधन जुटाने के लिए मैं बलसाड़ से वरोडा आता-जाता रहता था। मेरा परिवार भी वरोडा अश्वमेध में उपस्थित था। मेरी बड़ी बेटी भोजनालय में अचानक किसी कारणवश वह धक्का खाकर खौलते हुए कड़ाहे में गिर गई। तुरंत ही आसपास उपस्थित लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे कड़ाहे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी।
मैं उस समय अश्वमेध के काम से बलसाड़ गया हुआ था। रात दो बजे जब मैं लौटा और बेटी की हालत देखी, तो मै...
जब नेतृत्व स्नेह बनकर सामने आता है शताब्दी नगर में पीढ़ियों का आत्मीय संगम
जब नेतृत्वकर्ता अपने सहयोगियों और साधकों के सुख–दुःख, सुविधा–अभाव तथा गर्मी–सर्दी की चिंता करते हुए अचानक उनके बीच उपस्थित हो जाएँ, तो थकान स्वतः ही विलीन हो जाती है और चेहरे पर सहज मुस्कान खिल उठती है। ऐसा सान्निध्य मन को नई ऊर्जा देता है और अगले दिन दुगुने उत्साह व संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है।
ऐसा ही एक आत्मीय दृश्य उस समय देखने को मिला, जब परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी समारोह स्थल—हरिद्वार के वैरागी द्वीप पर स्थित भव्य टेंट नगरी में—छत्तीसगढ़ ज़ोन के टेंट में शांतिकुंज महिला मंडल की प्रमुख, आदरणीया श्रीमती शेफाली पंड्या दीदी का अचानक आगमन हुआ।
आत्मीय स्वागत, सजीव संवेदना
दीदी के आगमन पर वहाँ उपस्थित युवा बेटियों ने हृदय की ...
