वृक्षों के संग नवजीवन का सृजन : पर्यावरण संरक्षण के लिए हो रहे नैष्ठिक प्रयास

छ: वर्षों से चला रहे हैं पर्यावरण जागरूकता-वृक्षारोपण अभियान
अहमदाबाद। गुजरात
पर्यावरण संरक्षण आन्दोलन के प्रति अत्यंत निष्ठावान और सक्रिय गायत्री परिवार यूथ ग्रुप अहमदाबाद विगत लगभग 6 वर्षों से वृक्षारोपण का सतत साप्ताहिक अभियान चला रहा है। अपने गुजरात प्रवास में आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी एवं आदरणीया शेफाली जीजी 7 अप्रैल 2024 को उनके इस भागीरथी पुरूषार्थ का अभिनन्दन करने और प्रोत्साहन देने पहुँचे।
उन्होंने 302 वें वृक्षारोपण सप्ताह में भाग लेते हुए वृक्षपूजन एवं रोपण भी किया। गायत्री परिवार यूथ ग्रुप अहमदाबाद द्वारा धरती को हरा भरा रखने के संकल्प को प्रोत्साहित करने के लिए ‘रूपांतरण: वृक्षों के संग नवजीवन का सृजन’ शीर्षक से एक मंचीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। इसे संबोधित करते हुए आदरणीय डॉ. चिन्मय जी ने सभी से पर्यावरण संकट से विश्व को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य की पीढ़ियों को वर्तमान विभीषिका के संकट से उबारना है, चारों ओर शांति एवं समोन्नति की दिशा में बढ़ना है तो हमें आज ही से प्रतिज्ञा लेनी होगी कि वृक्ष लगाएँगे, पर्यावरण बचाएँगे, धरती को ऐसे ही नष्ट नहीं होने देंगे।
इस कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने चारभुजा मंदिर में दर्शन कर पूज्य गुरूदेव के सत्साहित्य के स्टॉल का उद्घाटन किया। विभिन्न घरों में देवस्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुए, आत्मीय स्वजनों की कुशल क्षेम जानी।
Recent Post
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 90): शान्तिकुञ्ज में गायत्री तीर्थ की स्थापना
मथ...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 89): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
हरिद्वार रहकर हमें क्या करना है और मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का समाधान कैसे करना है? यह हमें ऊपर बताए निर्देशों के अनुसार हमसे विस्तारपूर्वक बता दिया गया। सभी बातें ...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 88): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&l...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 87): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&n...
.jpg)
.jpg)
.gif)


