गृहस्थ जीवन की आदर्श प्रेरणाओं के साथ परिणय सूत्र बंधन में बँधे वाल्मीकि समाज के 32 युगल
खिलचीपुर, राजगढ़। मध्य प्रदेश
वाल्मीकि समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन नेशनल हाईवे मेला ग्राउंड खिलचीपुर में गायत्री परिवार द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस समारोह में परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की आदर्श दाम्पत्य जीवन की प्रेरणाओं को हृदयंगम करते हुए 32 युगल परिणय सूत्र में बँधे। उन्हें आशीर्वाद देने पूर्व ऊर्जा मंत्री माननीय राजा साहब श्रीमंत प्रियव्रत सिंह खिची व अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
गायत्री शक्तिपीठ खिलचीपुर के व्यवस्थापक पं. कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि इस समारोह में समाज को रूढ़ियों और कुरीतियों से मुक्ति दिलाने के प्रभावशाली प्रयास हुए। विवाह संस्कार में आये सैकड़ों अतिथियों को नशीले पदार्थों के घातक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। विवाह संस्कार परिव्राजक सुनील कुमार शर्मा, श्री नारायण प्रसाद भारद्वाज, परिव्राजक श्री राधेश्याम जी शक्तिपीठ छापीहेड़ा, परिव्राजक श्री कैलाश चंद्र शर्मा शक्तिYपीठ खिलचीपुर तथा श्री अजय कुमार शर्मा की टोली ने संपन्न कराया।
Recent Post
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 94): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&l...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 87): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&n...
.jpg)
.jpg)
.gif)



.jpeg)
