गायत्री परिवार एवम भारतीय सेना की मराठवाड़ा इको टेरीझ बटालियन द्वारा आयोजित संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम

अखिल विश्व गायत्री परिवार एवम भारतीय सेना की मराठवाड़ा इको टेरीझ बटालियन द्वारा संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव में पहुंचे डॉ चिन्मय पंड्या।
हिंगोली, महाराष्ट्र,अपने दो दिवसीय कार्यक्रम प्रवास के अंतर्गत दिनांक 1 सितंबर 2024 को अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी हिंगोली, महाराष्ट्र में, अखिल विश्व गायत्री परिवार एवम भारतीय सेना की मराठवाड़ा इको टेरीझ बटालियन द्वारा आयोजित संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव में पहुंचे।
इस आयोजन में आदरणीय डॉक्टर पंड्या ने कहा की "मनुष्यका जीवन सौभाग्य से मिलता है। हिंगोली की पावन पवित्र भूमि पर अलौकिक संकल्प पूर्ण करने के भाव से गायत्री परिवार और भारतीय सेना इकट्ठा हुए हैं। भारतीय सेना के साथ नागपुर, संभाजी नगर, विदर्भ से दूर दूर से परिजन आए हैं. सही कहें तो *ये संकल्प भारत के भविष्य को बनाने वाला हैं*।"
साथ ही उन्होंने प्रकृति के पोषण के लिए सूत्र देते हुए कहा कि, *यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम मात्र नही है यह महायज्ञ है*, मानवता के अस्तित्व के साथ जुड़ा हुआ है। हमारी आजकी सारी समस्या का समाधान एक ही है कि हम प्रकृति का पोषण करें। *हम पांच मां के नाम पेड़ लगाएं।* एक पेड़ हमारी अपनी मां, दूसरा धरती मां, तीसरा गंगा मां, चौथा प्रकृति मां, पांचवा आपकी नगरी रूपी मां के लिए लगाएं।
इस आयोजन में कर्नल श्री निर्देश साह, कर्नल मोहन सिंह नेगी एवम अनेकों जवान तथा गायत्री परिवार हिंगोली, विदर्भ, एवम संभाजी नगर से आए परिजनों ने भाग लिया। प्रस्तुत हैं कुछ झलकियां :
Recent Post
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 90): शान्तिकुञ्ज में गायत्री तीर्थ की स्थापना
मथ...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 89): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
हरिद्वार रहकर हमें क्या करना है और मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का समाधान कैसे करना है? यह हमें ऊपर बताए निर्देशों के अनुसार हमसे विस्तारपूर्वक बता दिया गया। सभी बातें ...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 88): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&l...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 87): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&n...
.jpg)
.jpg)
.gif)


