‘परम वंदनीया माताजी अन्नपूर्णा योजना’ के अंतर्गत विद्यार्थियों को सामग्री वितरण

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज की ‘परम वन्दनीया माताजी अन्नपूर्णा योजना’ के अंतर्गत दिनांक 23 मई 2025 को आदर्श माध्यमिक विद्यालय, तुगलकपुर, खानपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के 11 विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों को उपयोगी शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। इसके पश्चात देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, शांतिकुंज व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेन्द्र गिरी जी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री कमलेश कुमार गुप्ता जी, श्री अजय त्रिपाठी जी एवं श्री दीपेन्द्र जी द्वारा ‘युग निर्माणी बैग (Bag)’ विद्यार्थियों को वितरित किए गए। यह पहल बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन एवं समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम में सभी 11 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर ,तुगलपुर ,मोहन वाला, गुरुद्वारा बादशाहपुर , मांडोवाला वाला, शेरपुर बेला, चंद्रपुरी कला ,चंद्रपुरी खुर्द, नाईवाला,
जोगावाला और दल्लावाला के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्रधानाचार्य, पदाधिकारीगण, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई बहनों के साथ नेशनल कॉलेज खानपुर के प्रबंधक श्री घनश्याम गुप्ता जी ,तुगलपुर ग्राम प्रधान श्याम पाल , ब्लॉक अध्यक्ष श्री केहर सिंह जी , शिक्षक संघ के श्री प्रमोद कुमार ,सीआरसी के श्री बबलू सिंह ,बी आर सी के श्री पवन वर्मा जी भी उपस्थित थे।
Recent Post
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 90): शान्तिकुञ्ज में गायत्री तीर्थ की स्थापना
मथ...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 89): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
हरिद्वार रहकर हमें क्या करना है और मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का समाधान कैसे करना है? यह हमें ऊपर बताए निर्देशों के अनुसार हमसे विस्तारपूर्वक बता दिया गया। सभी बातें ...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 88): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&l...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 87): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&n...
.jpg)
.jpg)
.gif)


