रोम प्रवास के अंतर्गत युनेस्को की अध्यक्ष सहित अनेक वैश्विक प्रतिनिधियों से आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की शिष्टाचार भेंट

19 एवं 20 जून 2025 को रोम (इटली) में आयोजित सेकण्ड पार्लियामेंटरी कॉन्फ़्रेन्स ऑन इंटरफेथ डायलॉग के दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर भारत की ज्ञान परंपरा, सनातन संस्कृति एवं पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों का सम्यक् परिचय कराया।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी की भेंट युनेस्को महासभा की अध्यक्ष राजदूत सिमोना मिकुलेस्कु (Ambassador Simona-Mirela Miculescu) से हुई, जिन्होंने मानवता-आधारित शिक्षा एवं संस्कृतियों के सहयोग पर अपने विचार साझा किए। आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने उन्हें परम पूज्य गुरुदेव के साहित्य एवं वंदनीया माताजी के नेतृत्व में संचालित महिलाओं के जागरण अभियान की प्रेरणादायक झलक भी भेंट की।
इन सभी सौहार्द्रपूर्ण भेंटों में आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने भारत की सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना को प्रस्तुत करते हुए, देव संस्कृति विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, वैदिक शिक्षा के आधुनिक अनुप्रयोग, तथा वसुधैव कुटुंबकम् के आदर्श को साझा किया
Recent Post
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 90): शान्तिकुञ्ज में गायत्री तीर्थ की स्थापना
मथ...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 89): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
हरिद्वार रहकर हमें क्या करना है और मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का समाधान कैसे करना है? यह हमें ऊपर बताए निर्देशों के अनुसार हमसे विस्तारपूर्वक बता दिया गया। सभी बातें ...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 88): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&l...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 87): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&n...
.jpg)
.jpg)
.gif)


