विभिन्न राष्ट्रों के शीर्ष प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर भारतीय अध्यात्म एवं विश्वशांति के संदेश को किया साझा

21 जून 2025 को रोम, इटली में आयोजित सेकण्ड पार्लियामेंटरी कॉन्फ़्रेन्स ऑन इंटरफेथ डायलॉग (Second Parliamentary Conference on Interfaith Dialogue) के तीसरे दिवस पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की उपस्थिति प्रभावशाली एवं प्रेरणास्पद रही। वेटिकन सिटी में आयोजित विशेष सत्रों में सहभाग के साथ-साथ उन्होंने विभिन्न राष्ट्रों के शीर्ष संसदीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर भारत की वैदिक परंपरा, संवाद संस्कृति एवं पूज्य गुरुदेव के वैज्ञानिक अध्यात्म के दृष्टिकोण से अवगत कराया।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने जिन विशिष्टजनों से भेंट एवं विचार-विनिमय किया, उनमें प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे:
– सुश्री तुलिया एक्सन, अध्यक्ष, इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन एवं राष्ट्रीय विधानसभा की अध्यक्ष – तंज़ानिया
– श्री पियर फर्डिनांडो कासिनी, सेनेटर, आई.पी.यू. के मानद अध्यक्ष एवं इटालियन आई.पी.यू. समूह के अध्यक्ष
– सुश्री फर्नान्डा सैन मार्टिन कारास्को, निदेशक, इंटरनेशनल पैनल ऑफ पार्लियामेंटेरियन्स फॉर फ्रीडम ऑफ रिलिजन ऑर बिलीफ़, पूर्व सांसद – बोलिविया
– श्री अब्दुल्ला अल शेख, अध्यक्ष, शूरा काउंसिल – सऊदी अरब
– श्री अहमद अल मुसलम, अध्यक्ष
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने अनेक गणमान्य अतिथियों को पूज्य गुरुदेव का साहित्य एवं प्रेरणात्मक स्मृति-चिह्न भी भेंट किए।
Recent Post
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 94): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&l...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 87): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&n...
.jpg)
.jpg)
.gif)



.jpeg)
