राजभवन में देव संस्कृति का संदेश : आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की उत्तराखंड के राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने आज उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) जी से राजभवन, देहरादून में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित साहित्य भेंट किया एवं वर्तमान समय में नैतिक और आध्यात्मिक जागरण के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।
माननीय राज्यपाल महोदय ने विश्वविद्यालय के उद्देश्यों एवं गतिविधियों की सराहना करते हुए राष्ट्र निर्माण में इसकी सक्रिय भूमिका को प्रशंसनीय बताया। यह भेंट शिक्षा, संस्कृति एवं जनजागरण के क्षेत्र में नवसंवाद की एक प्रेरक पहल सिद्ध हुई
Recent Post
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 94): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&l...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 87): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&n...
.jpg)
.jpg)
.gif)



.jpeg)
