तीन दिवसीय कर्मकाण्ड प्रशिक्षण शिविर
सतना। मध्य प्रदेश
गायत्री शक्तिपीठ सतना में 23 से 25 सितंबर 2023 की तिथियों में कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय शिविर में यज्ञ, दीपयज्ञ, संस्कार आदि के कर्मकाण्ड प्रशिक्षण के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अपनाए जाने वाली आचार संहिता के सूत्रों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री मनोज कुमार पांडे ने परम पूज्य गुरूदेव के विचारों को घर-घर, जन-जन तक पहुँचाकर मानवता का धर्म निभाने की प्रेरणा दी। श्री राम कृपाल राय एवं श्री हरिशंकर जोशी की टोली ने प्रशिक्षण दिया।
Recent Post
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 94): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&l...
.jpg)
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 87): तीसरी हिमालययात्रा— ऋषिपरंपरा का बीजारोपण
&n...
.jpg)
.jpg)
.gif)



.jpeg)
