व्यसनमुक्ति रैली और नुक्कड़ नाटकों का मंचन
ग्रेटर नोएडा। एन.सी.आर.
‘दिया’ ग्रेटर नोएडा ने 17 दिसंबर को कई सेक्टर्स में व्यसनमुक्ति रैली निकाली। युवा संगठन दिया ने यह कार्य कई सेक्टर्स के आर.डब्लू. के प्रेसिडेंट्स से सहयोग सम्पन्न करते हुए सैकड़ों लोगों को सत्प्रेरणाएँ प्रदान कीं।
रैली का शुभारम्भ प्रज्ञा विस्तार केंद्र, सेक्टर स्वर्ण नगरी से गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। यह जनजागरण यात्रा ओमिक्रोन-3, मयूर-1, ओमिक्रोन-2 की गलियों से गुजरते हुए लोंगो को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करती रही। दर्शकों में परम पूज्य गुरूदेव के द्वारा लिखित ‘छात्र वर्ग में नशे की दुष्प्रवृतियाँ’ पुस्तक नि:शुल्क वितरित की गई।
इसके बाद प्रज्ञा विस्तार केंद्र पर भजन संध्या ‘एक शाम-गुरूवर के नाम’ का आयोजन किया गया। यह पूरी तरह नशामुक्ति पर केन्द्रित था, जिसम सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। डॉक्यूमेंट्री और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति की प्रेरणाएँ दी गई। गायत्री चेतना केंद्र के व्यवस्थापक श्री बालरूप शर्मा ने दर्शकों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में अपना पूरा जीवन मिशन के लिए समर्पित कर चुके श्री घूरेलाल शर्मा, श्री किशोर यादव, श्री केशरी सिंह और श्री देवदत्त को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दिया की बहुमुखी सक्रियता दिया ग्रेटर नोएडा के समन्वयक श्री नीटू राघव ने बताया कि उनकी शाखा नशा उन्मूलन, माता भगवती बाल संस्कार शाला तथा गुरूदेव के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उनके द्वारा अलग-अलग सेक्टर्स में साहित्य स्टॉल लगाए जा रहे हैं, समाज के अंदर फैली बुराइयों के बारे में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा रही है। प्राइवेट सेक्टर में वर्कशॉप और प्रत्येक रविवार को केंद्र पर योग-ध्यान के साथ अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन व जनजागरण किया जा रहा है ।
