राष्ट्र रक्षा एवं आपदा प्रबंधन हेतु शांतिकुंज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न उत्तर प्रदेश के युवाओं ने सीखा आपदा प्रबंधन एवं प्रथम उपचार का प्रशिक्षण
हरिद्वार, शांतिकुंज।
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज द्वारा राष्ट्र रक्षा अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय "राष्ट्र रक्षा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सत्र" का आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से पधारे युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, अग्निशमन तथा अन्य सुरक्षा उपायों का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस सत्र का उद्देश्य नागरिकों को आपदा की स्थिति में स्वयं एवं समाज की रक्षा करने हेतु सक्षम बनाना तथा राष्ट्र रक्षा के प्रति सजग बनाना रहा।
प्रशिक्षण सत्र में शांतिकुंज व्यवस्थापक आदरणीय योगेंद्र गिरी जी, आदरणीय अजय त्रिपाठी जी, आदरणीय नरेंद्र ठाकुर जी, आदरणीय मंगल सिंह गढ़वाल जी, तथा आदरणीय इंद्रजीत सिंह जी ने विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने आपदा के समय मानसिक स्थिरता, त्वरित प्रतिक्रिया, और समन्वय की महत्ता को रेखांकित किया।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवाओं ने जीवन रक्षा कौशल के साथ-साथ आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को समझने का संकल्प लिया। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
