नवरात्रि के प्रथम दिवस स्वावलंबन कार्यशाला विस्तार का उद्घाटन
दिनांक २२ सितंबर २०२५ को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में आयोजित एक विशेष अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने स्वावलंबन कार्यशाला विस्तार का शुभ उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पण्ड्या जी ने कार्यशाला में स्थापित विविध मशीनों का अवलोकन किया तथा नवीन मशीनों (माला के मोती निर्माण हेतु) का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री योगेंद्र गिरि जी, स्वावलंबन कार्यशाला के प्रभारी, सदस्यगण एवं अनेक गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आगामी वर्ष में परम वंदनीया माताजी की जन्मशताब्दी एवं अखंड दीपक के 100 वर्ष महोत्सव को ध्यान में रखते हुए, तथा मिशन की बढ़ती योजनाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से शांतिकुंज स्थित स्वावलंबन कार्यशाला विभाग का विस्तार किया गया है।
इस विभाग के अंतर्गत जहाँ एक ओर वृहद् कार्यक्रमों के लिए पुल निर्माण, मंच सज्जा, दीपयज्ञ तथा अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों हेतु आवश्यक निर्माण कार्य संपन्न होता है, वहीं दूसरी ओर शांतिकुंज में आने वाले शिविरार्थियों को स्वावलंबन शिक्षा एवं प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही मिशन की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हवनकुंड, काष्ठपात्र आदि अनेक उत्पादों का निर्माण भी इसी कार्यशाला में किया जाता है।
