गायत्री विद्यापीठ में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विद्यापीठ प्रमुख शैफाली पण्ड्या व मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी ने किया शुभारंभ
हरिद्वार, 12 अक्टूबर।
गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज परिसर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ वैदिक रीति से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यापीठ व्यवस्था मंडल की प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री आशुतोष भण्डारी ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती पण्ड्या ने युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि "खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, जीवन को उत्कृष्ट बनाने का माध्यम हैं।"
प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर एवं नैनीताल जनपदों से आए लगभग 250 पहलवानों ने भाग लिया। मुकाबलों में खिलाड़ियों ने कुश्ती के पारंपरिक दांव-पेच के साथ आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कुछ मुकाबलों में निर्णायक निर्णय लेना भी चुनौतीपूर्ण रहा।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु कार्यक्रम में सांसद डॉ. कल्पना सैनी, प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा, खंड शिक्षा अधिकारी श्री बृजपाल सिंह राठौर सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजयी खिलाड़ियों को श्रीमती शैफाली पण्ड्या एवं अन्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
