शांतिकुंज के प्रज्ञा बैंड ने 19वीं डायमंड जुबिली जम्बूरी के ग्रैंड फिनाले में बढ़ाया उत्तराखंड का मान
हरिद्वार/लखनऊ,
परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माताजी के आदर्शों से प्रेरित गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज के प्रज्ञा बैंड ने 19वीं डायमंड जुबिली राष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाइड्स जम्बूरी, लखनऊ के भव्य समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि थीं। राष्ट्रपति के स्वागत हेतु देश के केवल चार बैंडों का चयन किया गया, जिनमें उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रज्ञा बैंड को विशिष्ट अवसर प्राप्त हुआ।
लगभग 35,000 स्काउट्स, गाइड्स एवं लीडर ट्रेनर की उपस्थिति में प्रज्ञा बैंड का अनुशासित प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। बैंड की वेशभूषा, तालबद्ध संगीत और सटीक मार्च-पास्ट ने दर्शकों का मन मोहा।
जम्बूरी में उत्तराखंड के प्राप्त ग्रेड
-
A ग्रेड: कैंप फायर, स्काउट गेट, गाइड कैंप क्राफ्ट, पीजैण्ट शो
-
B ग्रेड: गाइड गेट, स्काउट कैंप क्राफ्ट, रंगोली, पायनियरिंग, बैंड, फूड प्लाजा, स्किल ओ रामा, प्रदर्शनी
-
C ग्रेड: मार्च पास्ट कलर पार्टी
शांतिकुंज परिवार ने सभी यूनिट लीडरों, स्काउट्स और गाइड्स को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।
