गायत्री परिवार ने आरंभ किया नगर को स्वच्छ बनाने का अभियान

विशाल जनजागरण रैली से हुआ शुभारंभ महापौर व अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते परिजन
अनेक धार्मिक, सामाजिक संगठनों और विद्यालयों से मिल रहा है शानदार सहयोग
प्रत्येक वॉर्ड में रैलियाँ
(1) दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने डस्टबिन रखने हेतु निवेदन किया जा रहा है।
(2) गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
(3) निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कर्त्तव्यों का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है।
अलवर। राजस्थान
अलवर शहर में साफ-सफाई की बिगड़ती हुई स्थिति में सुधार के उद्देश्य से गायत्री परिवार अलवर ने अत्यंत प्रभावशाली पहल की है। नगर की सभी शाखाओं ने प्रत्येक वॉर्ड में स्वच्छता जन जागरण रैलियाँ निकालने का अभियान आरंभ किया है। रैली के साथ घर- र संपर्क कर एक ओर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, दूसरी ओर नगर पालिका से भी उसके दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ दिनांक 4 सितम्बर 2024 बुधवार को शहर के कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक से मुख्य मार्ग एवं मुख्य बाजार में होकर नगर निगम कार्यालय तक निकाली गई स्वच्छता जन जागरण रैली के साथ हुआ। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. सरोज गुप्ता ने महिला गायत्री परिजनों के समूह का तथा वरिष्ठ गायत्री परिजन श्री ओमप्रकाश शर्मा व श्री प्रदीप शर्मा ने पुरूष कार्यकर्त्ताओं का नेतृत्व किया। उन्होंने स्वयं माइक पर नारों की कमान सँभाली। दूसरे गायत्री परिजन हाथों में बैनर व नारों की तख्तियाँ लेकर नारे लगाते चल रहे थे। रैली के निगम कार्यालय पहुँचने पर महापौर श्री घनश्याम गुर्जर तथा आयुक्त श्री बजरंग सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। गायत्री परिवार ट्रस्ट अलवर की मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. सरोज गुप्ता ने रैली संयोजक ज्ञानेंद्र शर्मा, ट्रस्ट के पूर्व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सतीश सारस्वत व राजेन्द्र सेठी, उपजोन प्रभारी दिनेश गुप्ता, ट्रस्टी बहिनें श्रीमती ज्ञान देवी शर्मा, ममता गुप्ता, प्रतिभा सिंह, शशि गुप्ता के साथ मिलकर महापौर को ज्ञापन सौंपा। गायत्री परिवार की इस पहल को सभी आध्यात्मिक, सामाजिक संस्थानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आर्य समाज, इंडियन इंजीनियर लिमिटेड, अपना घर आश्रम, धार्मिक सेवा परिषद, स्वतंत्रता गौरव उत्सव समिति, परशुराम कला मंदिर, जिला युवा ब्राह्मण सभा, राजस्थान पेंशनर समाज, पतंजलि योगपीठ आदि के प्रतिनिधिमण्डल के अतिरिक्त वाईपीएसएम होम्योपैथिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉक्टरों और छात्रों ने भी भाग लिया। कई विद्यालयों के शिक्षक-विद्यार्थियों ने नैतिक समर्थन ही नहीं दिया, बल्कि रैली में नारे लिखी पट्टियाँ लेकर रैली को प्रभावशाली बनाने में सक्रिय भूमिका भी निभाई। नगर निगम के कई वर्तमान एवं पूर्व पार्षदों ने भी रैली में सम्मिलित होकर अपना समर्थन दिया।
वॉर्ड क्रमांक 60 में निकाली रैली वॉर्ड पार्षद से मिला सहयोग, किया सम्मान
गायत्री शक्तिपीठ अलवर के कार्यकर्त्ताओं ने 11 सितंबर को वॉर्ड क्रमांक 60 में रैली निकालकर प्रताप नगर, वीर सावरकर नगर क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें कचरा नगर निगम की गाड़ी में डालने तथा पॉलीथीन का उपयोग न करने की विशेष प्रेरणा दी। श्री अमित कुमार वशिष्ठ के अनुसार गायत्री परिवार के प्रयासों को
वॉर्ड पार्षद डॉक्टर अशोक पाठक का प्रशंसनीय सहयोग मिला। उन्होंने जेसीबी और कचरे की गाड़ी की सहायता से पूरे वॉर्ड का कचरा साफ कराया। गायत्री परिवार ने गायत्री मंत्र का दुपट्टा और युग साहित्य भेंट कर उनका सम्मान किया।
Recent Post

"हमारी वसीयत और विरासत" (भाग 2)
इस जीवन यात्रा के गम्भीरता पूर्वक पर्यवेक्षण की आवश्यकता
हमारी जीवनगाथा सब जिज्ञासुओं के लिए एक प्रकाश-स्तंभ का काम कर सकती है। वह एक बुद्धिजीवी और यथार्थवादी द्वारा अपनाई ...
.jpg)
"हमारी वसीयत और विरासत" (भाग 1)
इस जीवन यात्रा के गम्भीरता पूर्वक पर्यवेक्षण की आवश्यकता
जिन्हें भले या बुरे क्षेत्रों में विशिष्ट व्यक्ति समझा जाता है, उनकी जीवनचर्या के साथ जुड़े हुए घटनाक्रमों को भी जानने की इच्छा...

हमारी वसीयत और विरासत (भाग 1)
इस जीवनयात्रा के गंभीरतापूर्वक पर्यवेक्षण की आवश्यकता
जिन्हें भले या बुरे क्षेत्रों में विशिष्ट व्यक्ति समझा जाता है, उनकी जीवनचर्या के साथ जुड़े हुए घटनाक्रमों को भी जानने की इच्छा हो...

गहना कर्मणोगति: (अन्तिम भाग)
दुःख का कारण पाप ही नहीं है
दूसरे लोग अनीति और अत्याचार करके किसी निर्दोष व्यक्ति को सता सकते हैं। शोषण, उत्पीड़ित...

युवा प्रकोष्ठ कौशाम्बी के माध्यम से विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युवा प्रकोष्ठ कौशाम्बी की टीम ने कौशाम्बी जनपद के एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज, नसीर...

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रतिभागियों के सम्मान के साथ गायत्री चेतना केंद्र का हुआ शुभारंभ
कौशाम्बी जनपद के भरवारी नगर में नव निर्मित गायत्री चेतना केंद्र भरवारी में सोमवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जनपद के अनेक विद्यालयों के बच्चों न...

पचपेड़वा में प. पू. गु. का आध्यात्मिक जन्म दिवस/बसंत पंचमी पर्व मनाया गया
आज *बसंत पंचमी* (गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्म दिवस) के पावन पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा में यज्ञ हवन के साथ सरस्वती पूजन उल्लास पूर्ण/बासंती वातावरण में संपन्न हुआ. श...

प्रयागराज महाकुम्भ में 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है गायत्री परिवार का शिविर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ में गायत्री परिवार द्वारा शिविर 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी 2025 तक रहेगा। महाकुम्भ क्...

वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादे क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में भरवारी नगर पालिका के सिंधिया में गुरुवार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल संस्कारशाला सिंघिया द्वारा सामूहिक प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का ...
