मुंबई अश्वमेध महायज्ञ से नई ऊर्जा लेकर वापस पहुंचे टाटानगर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता
परम श्रद्धेय डॉ प्रणव पंड्या एवं स्नेहसलीला परम श्रद्धेया दीदी के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन एवं दलनायक परम आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी के कुशल नेतृत्व में ऐतिहासिक 1008 कुंडीय अश्वमेध गायत्री महायज्ञ,मुंबई, महाराष्ट्र में टाटानगर गायत्री परिवार के नवयुग दल, युवा प्रकोष्ठ, प्रज्ञा महिला, मंडल के सदस्यों ने उत्साह एवं उमंग के साथ गुरु चरणों के प्रति श्रद्धा समर्पण का भाव रखते हुए अहर्निश अपनी सेवा देकर कीर्तिमान रच दिए। मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के व्यवस्था से जुड़े हर विभाग में टाटानगर के युवा एवम महिला मंडल के भाई बहनों का योगदान रहा। युवाओं ने अश्वमेध महायज्ञ में रक्तदान के लिए आहूत शिविर में 15 यूनिट रक्तदान किए। 25 से अधिक युवाओं ने अश्वमेध स्थल में लगाए गए अंगदान शिविर मे अंगदान किए ।सबने मिलकर 1008 कुंडीय अश्वमेध गायत्री महायज्ञ में अपने विशेष अनुदान समर्पित किए। मुंबई अश्वमेध में टाटानगर से आए भाई बहनों ने एक एक क्षण का सदुपयोग करते हुए यज्ञीय ऊर्जा को अपने अंदर पूरी तरह समाहित करने का कार्य किए। सभी ने पूज्य गुरुदेव एवम वंदनिया माता जी की सूक्ष्म उपस्थिति को सतत अनुभव भी किया। सदस्यों ने परम आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या से भेंट मुलाकात कर आगे के लिए मार्गदर्शन लिया।
Recent Post
काया से नहीं, प्राणों से प्यार करें:-
जो हमें प्यार करता हो, उसे हमारे मिशन से भी प्यार करना चाहिए। जो हमारे मिशन की उपेक्षा, तिरस्कार करता है लगता है वह हमें ही उपेक्षित-तिरस्कृत कर रहा है। व्यक्तिगत रूप से कोई हमारी कितनी ही उपेक्षा ...
ज्ञान की मशाल का प्रयोजन:-
जनमानस का भावनात्मक नवनिर्माण करने के लिए जिस विचारक्रांति की मशाल इस ज्ञानयज्ञ के अंतर्गत जल रही है, उसके प्रकाश में अपने देश और समाज का आशाजनक उत्कर्ष सुनिश्चित है। स्वतंत्र चिंतन के अभाव ने हमें...
शपथ पूर्वक सृजन यात्रा:-
अब हम सर्वनाश के किनारे पर बिलकुल आ खड़े हुए हैं। कुमार्ग पर जितने चल लिए उतना ही पर्याप्त है। अगले कुछ ही कदम हमें एक दूसरे का रक्तपान करने वाले भेड़ियों के रूप में बदल देंगे। अनीति और अज्ञान से ओत-...
गुरुदेव की वाणी अपनों से अपनी बात
हम अपने परिजनों से लड़ते-झगड़ते भी रहते हैं और अधिक काम करने के लिए उन्हें भला-बुरा भी कहते रहते हैं, पर वह सब इस विश्वास के कारण ही करते हैं कि उनमें पूर्वजन्मों के महत्त्वपूर्ण आध्यात्मिक संस्कार...
अपना विचार क्षेत्र बढ़ाना है
हमें अपना विचार क्षेत्र बढ़ाना है। अब तक केवल अखण्ड-ज्योति और युग-निर्माण पत्रिका से ही अपना संपर्क क्षेत्र विनिर्मित करते रहें। जो इन्हें पढ़ते हैं उन्हीं तक अपने विचार पहुँचते हैं। इस छोटे वर्ग स...
रचनात्मक एवं संघर्षात्मक कदम उठाने होंगे
नया युग लाने के लिए धरती पर स्वर्ग का अवतरण करने के लिए-सतयुग की पुनरावृत्ति आँखों के सामने देखने के लिए-हमें कुछ अधिक महत्त्वपूर्ण, दुस्साहस भरे रचनात्मक एवं संघर्षात्मक कदम उठाने होंगे। शत-सूत्री...
हम बदलेंगे युग बदलेगा
बड़े आदमी बनने की हविस और ललक स्वभावतः हर मनुष्य में भरी पड़ी है। उसके लिये किसी को सिखाना ही पड़ता। धन, पद, इन्द्रिय सुख, प्रशंसा, स्वास्थ्य आदि कौन नहीं चाहता? वासना और तृष्णा की पूर्ति में कौन व...
परिजनों को परामर्श
अपना विशाल परिवार हमने एक ही प्रयोजन के लिये बनाया और सींचा है कि विश्व-मानव की अन्तर्वेदना हलकी करने में और रुदन, दरिद्र, जलन से बचाने के लिये कुछ योगदान सम्भव हो सके, पेट और प्रजनन की कृमि कीटकों...
जमाना तेजी से बदलेगा
हमारा पहला परामर्श यह है कि अब किसी को भी धन का लालच नहीं करना चाहिए और बेटे-पोतों को दौलत छोड़ मरने की विडम्बना में नहीं उलझना चाहिये। यह दोनों ही प्रयत्न सिद्ध होंगे। अगला जमाना जिस तेजी से बदल र...
ईश्वरीय अनुग्रह के अधिकारी
परमार्थ प्रवृत्तियों का शोषण करने वाली इस विडम्बना से हम में से हर एक को बाहर निकल आना चाहिए कि “ईश्वर एक व्यक्ति है और वह कुछ पदार्थ अथवा प्रशंसा का भूखा है, उसे रिश्वत या खुशामद का प्रलोभन ...