आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने पोलैंड के DOLMED.Tech Conference 2025 में Keynote Address देकर वैज्ञानिक अध्यात्म का किया वैश्विक उद्घोष
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने पोलैंड के करपाच नगर में आयोजित IV DOLMED.Tech Conference 2025 के मुख्य मंच को Keynote Speaker के रूप में संबोधित किया। यूरोप के सबसे बड़े चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नवाचार मंच के रूप में प्रतिष्ठित इस सम्मेलन में विश्वभर से आए हुए विशिष्ट नेता, नीति-निर्माता एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
अपने मुख्य उद्बोधन में आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने आपदाओं एवं संघर्ष की परिस्थितियों में स्वास्थ्य तंत्र की दृढ़ता, तत्परता एवं नैतिक उत्तरदायित्व की आवश्यकता पर बल दिया। आपने यह संदेश दिया कि वैज्ञानिक प्रगति को मानवीय मूल्यों के साथ समन्वित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है—और यही दृष्टिकोण वैज्ञानिक अध्यात्म के रूप में देव संस्कृति विश्वविद्यालय की आधारशिला है।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने फोरम के अध्यक्ष एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का वाङ्मय भेंट स्वरूप प्रदान किया।
