जनपद कौशाम्बी के गायत्री परिजनों ने सामूहिक रक्तदान महायज्ञ का लगाया शिविर, 21 परिजनों ने किया रक्तदान
• माता भगवती देवी शर्मा जी की जयंती के अवसर पर लोगों ने रक्तदान कर दी आहुति
• जनपद के 21 परिजनों ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के रक्त केंद्र मंझनपुर में किया रक्तदान
कौशाम्बी: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में रक्तदान महायज्ञ के तहत 21 सितंबर दिन रविवार को जिलास्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान शिविर का आयोजन जनपद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय स्थित राजकीय रक्तकेंद्र मंझनपुर में किया गया। रक्तदान महायज्ञ शिविर माता भगवती देवी शर्मा जी के 99वें जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरिओम कुमार सिंह, सीएमएस कौशाम्बी डॉ सुनील कुमार शुक्ला के साथ गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान प्राचार्य हरिओम कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि गायत्री परिवार के प्रत्येक कार्य समाज में सच्ची प्रेरणा स्थापित करती हैं जिससे हम सभी प्रेरित होकर ऐसे आयोजन के साक्षी बन पाते हैं कौशाम्बी गायत्री परिवार के परिजनों के साथ ही बेटियों का रक्तदान में प्रतिभाग करना बहुत ही अभिनंदनीय है। वहीं सीएमएस सुनील कुमार शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि गायत्री परिवार एक वैश्विक आदर्श संस्था के रूप नए युग के निर्माण का कार्य करते हुए रक्तदान महायज्ञ का एक साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजन कर मानव सेवा की मिशाल प्रस्तुत किया है। शिविर में गायत्री परिवार के 21 परिजनों ने रक्त दान किया। इस रक्तदान महायज्ञ शिविर में सहयोगी रहें ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ रवि सिंह एवं डॉ नंदिनी राघव व कर्मियों की देख रेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ गायत्री परिजन सुरेश जायसवाल ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान लोगों को जीवन दान देने का माध्यम है और यह एक महान कार्य है। गायत्री परिवार की ओर से यह कार्यक्रम प्रदेश के समस्त जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में रक्तदान करने वाले राम सनेही श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, अभिषेक जायसवाल, शिव अवतार, संतोष केसरवानी, वीरेंद्र जायसवाल, अजीत कुशवाहा, सूरज कुशवाहा, उमेश निषाद, लवलेश कुमार, शिवम् केसरवानी, अजय जायसवाल, शिखर, विवेक, प्रियांशु, विनोद, दीपेंद्र व आयुषी जायसवाल, निधि आदि लोग रहें।
