कृपा कथा : एक शिष्य की कलम से चिकित्सा विज्ञान नतमस्तक हुआ माता जी की कृपया के आगे
वर्ष 1994 के आरंभ का समय था। शांतिकुंज के कैंटीन के समीप स्थित खुले मैदान में समयदानी भाई पूरे उत्साह से कबड्डी खेल रहे थे। वातावरण में युवापन, ऊर्जा और आत्मीयता घुली हुई थी। उन्हें खेलते देख मेरा मन भी उमंग से भर उठा और मैं भी सहज भाव से खेल में सम्मिलित हो गया। प्रारंभ में खेल आनंदपूर्वक चलता रहा, किंतु नियति को कुछ और ही स्वीकार था।
एक रेड के दौरान विपक्षी टीम ने मुझे घेर लिया। उसी संघर्षपूर्ण क्षण में किसी का पैर मेरे पैर पर आ पड़ा। अगले ही पल हड्डी टूटने की तीक्ष्ण और भयावह आवाज़ गूँज उठी। असहनीय पीड़ा के साथ मैं भूमि पर गिर पड़ा। अगले दिन BHEL अस्पताल में एक्स-रे कराया गया। चिकित्सक ने गंभीरता से बताया कि पैर की टिबिया और फिबुला—दोनों हड्डियाँ टूट चुकी हैं, और केवल टूटी ही नहीं, बल्कि मुड़ भी गई हैं। उनके मत में ऑपरेशन के अतिरिक्त कोई विकल्प शेष नहीं था। प्राथमिक उपचार स्वरूप कच्चा प्लास्टर चढ़ाकर मुझे शांतिकुंज वापस लाया गया।
कुछ ही दिनों बाद परम वंदनीया माता जी ने मुझे अपने पास बुलाया। उनके समीप पहुँचते ही उन्होंने करुणा और वात्सल्य से पूछा—
“क्या हुआ लल्लू, हड्डी तुड़वा लाया?”
फिर स्नेहपूर्ण आश्वासन देते हुए बोलीं—
“कोई बात नहीं, सब ठीक हो जाएगा। पर एक बात का ध्यान रखना— ऑपरेशन नहीं कराना।”
मैंने संकोचपूर्वक चिकित्सकों की राय रखी, किंतु माता जी ने दृढ़ विश्वास के साथ कहा—
“तेरी हड्डी मैं जोड़ूँगी। डॉक्टरों की बातों में मत आना।”
उस क्षण मुझे ऐसा अनुभव हुआ मानो किसी अदृश्य शक्ति ने मुझे अपनी गोद में ले लिया हो। माता जी का यह वाक्य मात्र शब्द नहीं था, वह उनके संरक्षण का अमोघ संकल्प था।
घटना का समाचार पाकर परिजन शांतिकुंज पहुँचे। उन्होंने माता जी से मुझे पैतृक घर ले जाने की अनुमति माँगी। माता जी ने स्पष्ट कहा—
“अभी नहीं। जब जाना होगा, तब मैं स्वयं बताऊँगी।”
लगभग एक माह पश्चात् माता जी ने जाने की अनुमति दी। घर पहुँचने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज, लखनऊ, बुंदेलखंड और बनारस के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकों को दिखाया गया। सभी का निष्कर्ष एक ही था— ऑपरेशन अनिवार्य है। किंतु मेरी श्रद्धा अडिग थी। माता जी की आज्ञा मेरे लिए चिकित्सा-विज्ञान से भी ऊपर थी। मैंने निश्चय कर लिया कि किसी भी परिस्थिति में ऑपरेशन नहीं कराऊँगा।
समय धीरे-धीरे बीतता गया। पीड़ा, प्रतीक्षा और साधना के उस काल में माता जी का आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी शक्ति बना रहा। और अंततः, लगभग डेढ़ वर्ष पश्चात्, मैं पुनः अपने पैरों पर खड़ा हो सका। यह केवल शारीरिक उपचार नहीं था, यह माता जी की कृपाछाया में घटित हुआ एक चमत्कार था।
जब स्वस्थ होकर पुनः शांतिकुंज पहुँचा, तब तक परम वंदनीया माता जी अपनी सांसारिक लीलाएँ समेटकर महाप्रयाण कर चुकी थीं। उनके देहावसान का समाचार हृदय को विदीर्ण कर गया, किंतु साथ ही यह अनुभूति भी प्रगाढ़ हुई कि वे देह में न होकर भी सदा संरक्षण में हैं।
आज जब उस समय को स्मरण करता हूँ, तो स्पष्ट अनुभव होता है कि शांतिकुंज में एक माह तक रोकना और ऑपरेशन न कराने का उनका सख्त आदेश— दोनों ही मेरे जीवन में आने वाली किसी बड़ी अनहोनी से रक्षा करने के लिए था। वह उनके वात्सल्य, करुणा और दिव्य संरक्षण की ही अभिव्यक्ति थी।
जब-जब माता जी के सान्निध्य की वे पावन स्मृतियाँ हृदय-पटल पर उभरती हैं, नेत्र स्वतः ही अश्रुधारा बहाने लगते हैं। शब्द मौन हो जाते हैं और अंतःकरण केवल यही कह पाता है—
माता जी, आपकी कृपाछाया में जीवन स्वयं एक प्रसाद बन गया।
Recent Post
कृपा कथा : एक शिष्य की कलम से चिकित्सा विज्ञान नतमस्तक हुआ माता जी की कृपया के आगे
वर्ष 1994 के आरंभ का समय था। शांतिकुंज के कैंटीन के समीप स्थित खुले मैदान में समयदानी भाई पूरे उत्साह से कबड्डी खेल रहे थे। वातावरण में युवापन, ऊर्जा और आत्मीयता घुली हुई थी। उन्हें खेलते देख मेरा ...
दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह: शताब्दी नगर का पथ: साधना और संकल्प का प्रतीक
दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह की मौन तैयारी
परम वंदनीया माता जी एवं दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह में पधारने वाली विभूतियों के स्वागत हेतु जिस पथ का निर्माण हो रहा है, वह केवल पत्थर और रेत ...
कृपा कथा: एक शिष्य की कलम से वंदनीया माता जी की कृपा का चमत्कार
परम वंदनीया माता जी की दिव्य वाणी से उद्घोषित देवसंस्कृति दिग्विजय अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे अश्वमेध महायज्ञों की शृंखला गुजरात के वरोडा तक पहुँच गई। मैं और मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ता इस...
जब नेतृत्व स्नेह बनकर सामने आता है शताब्दी नगर में पीढ़ियों का आत्मीय संगम
जब नेतृत्वकर्ता अपने सहयोगियों और साधकों के सुख–दुःख, सुविधा–अभाव तथा गर्मी–सर्दी की चिंता करते हुए अचानक उनके बीच उपस्थित हो जाएँ, तो थकान स्वतः ही विलीन हो जाती है और चेहरे पर स...
पूज्य गुरुदेव की लेखनी साहित्य ही नहीं भाग्य भी रचती है
कुछ व्यक्तित्व केवल इतिहास नहीं रचते, वे जीवन गढ़ते हैं। पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ऐसे ही दिव्य अवतारी पुरुष थे, जिनकी लेखनी, दृष्टि और आशीर्वाद से असंख्य जीवनों की धारा बदल गई। यह ...
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 130): स्थूल का सूक्ष्मशरीर में परिवर्तन— सूक्ष्मीकरण
Read More
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 129): स्थूल का सूक्ष्मशरीर में परिवर्तन— सूक्ष्मीकरण
Read More
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 128): स्थूल का सूक्ष्मशरीर में परिवर्तन— सूक्ष्मीकरण
Read More
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 127): स्थूल का सूक्ष्मशरीर में परिवर्तन— सूक्ष्मीकरण
Read More
हमारी वसीयत और विरासत (भाग 126): तपश्चर्या— आत्मशक्ति के उद्भव हेतु अनिवार्य
Read More
