३०२ वां रविवारीय वृक्षारोपण श्रंखला कार्यक्रम में पहुंचे आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी।
३०२ वां रविवारीय वृक्षारोपण श्रंखला कार्यक्रम में पहुंचे आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी।
।। अहमदाबाद, गुजरात ।। अपने गुजरात प्रवास में दिनांक 7 अप्रैल 2024 को युवाओं के हृदय सम्राट, अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी एवं आदरणीया शेफाली पंड्या जी गायत्री परिवार यूथ ग्रुप अहमदाबाद द्वारा परम पूज्य गुरुदेव के सप्त आंदोलन में से एक वृक्ष गंगा अभियान से संबद्ध ३०२ वां रविवारीय वृक्षारोपण श्रंखला कार्यक्रम में पहुंचे। धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लेकर *कार्यक्रम की शुरुवात वृक्ष लगाकर हुई* । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं सभी गायत्री परिजनों को संबोधित करते हुए डॉक्टर पंड्या जी ने कहा कि आज पर्यावरण का संकट से विश्व वसुधा को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। हमें यह सोचना चाहिए कि यदि भविष्य की पीढ़ियों को वर्तमान विभीषिका के संकट से उबारना है, चारों ओर शांति एवं समोन्नति की दिशा में बढ़ना है तो आज ही से हमें प्रतिज्ञा लेनी होगी कि वृक्ष लगाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे, धरती को यूं विनष्ट न होने देंगे। जनता के स्वास्थ्य को हरने तथा सर्वाधिक दुष्प्रभाव छोड़ने में यदि किसी का हाथ है तो वह वायु-प्रदूषण है। हमें स्वच्छ वायु मिले, प्रदूषण कम हो इसके लिए गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान से जुड़े एवं धरती के सौभाग्य की खातिर बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने चारभुजा मंदिर में दर्शन कर पूज्य गुरुदेव के सत्साहित्य के स्टॉल का उद्घाटन किया। विभिन्न घरों में देव स्थापना की और परिजनों का कुशल क्षेम जाना। प्रस्तुत है झलकियां।
Recent Post
कृपा-कथा : एक शिष्य की कलम से परम वंदनीया माता जी जगन्माता माँ जगदंबा हैं
परम वंदनीया माता जी मेरे लिए केवल एक श्रद्धेय व्यक्तित्व नहीं, बल्कि साक्षात् जगन्नमाता—मां जगदंबा की अवतारी चेतना हैं। यह मेरा अटूट, अडिग और जीवनानुभव से उपजा विश्...
कृपा-कथा : एक शिष्य की कलम से | गुरु ने उँगली पकड़ ली, फिर लोक-परलोक वही देखते है
गुरुदेव ने कहा - तुम्हारी कई पीढ़ियाँ मेरा कार्य करेगी। से आगे .....
किसी संत ने कहा है— जिसकी उँगली गुरु ने पकड़ ली, उसके लिए लोक और परलोक दोनों सुरक्षित हो जाते ह...
कृपया कथा : एक शिष्य की कलम से गुरुदेव ने कहा - तुम्हारी कई पीढ़ियाँ मेरा कार्य करेगी।
मेरे नाना जी स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाते थे, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर आसनसोल जेल में बंदी बना दिया गया।
जेल के बैरक में प्रवेश करते ही एक दुबला-पतला किंतु ऊँची क...
शताब्दी नगर से पाषाणों का मौन संदेश
अवतारी सत्ता जब धरती पर अवतरित होती है, तब सृष्टि के जड़–चेतन सभी उसके सहयोगी और अनुयायी बनकर अपने सौभाग्य को उससे जोड़ लेते हैं। ऐसा ही एक अद्भुत दृश्य इन दिनों हरिद्वार के वैरागी द्वीप पर, ...
कृपा कथा : एक शिष्य की कलम से । भक्ति की निर्झरिणी फूटती थी वंदनीया माता जी के गीतों से
"मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई.." — मीराबाई की ये अमर पंक्तियाँ अनन्य कृष्ण-भक्ति, विरह और आत्मविसर्जन का साक्षात प्रतीक हैं। कहा जाता है कि मीरा जब गा...
कृपा कथा : एक शिष्य की कलम से चिकित्सा विज्ञान नतमस्तक हुआ माता जी की कृपया के आगे
वर्ष 1994 के आरंभ का समय था। शांतिकुंज के कैंटीन के समीप स्थित खुले मैदान में समयदानी भाई पूरे उत्साह से कबड्डी खेल रहे थे। वातावरण में युवापन, ऊर्जा और आत्मीयता घुली हुई थी। उन्हें खेलते देख मेरा ...
दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह: शताब्दी नगर का पथ: साधना और संकल्प का प्रतीक
दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह की मौन तैयारी
परम वंदनीया माता जी एवं दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह में पधारने वाली विभूतियों के स्वागत हेतु जिस पथ का निर्माण हो रहा है, वह केवल पत्थर और रेत ...
कृपा कथा: एक शिष्य की कलम से वंदनीया माता जी की कृपा का चमत्कार
परम वंदनीया माता जी की दिव्य वाणी से उद्घोषित देवसंस्कृति दिग्विजय अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे अश्वमेध महायज्ञों की शृंखला गुजरात के वरोडा तक पहुँच गई। मैं और मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ता इस...
जब नेतृत्व स्नेह बनकर सामने आता है शताब्दी नगर में पीढ़ियों का आत्मीय संगम
जब नेतृत्वकर्ता अपने सहयोगियों और साधकों के सुख–दुःख, सुविधा–अभाव तथा गर्मी–सर्दी की चिंता करते हुए अचानक उनके बीच उपस्थित हो जाएँ, तो थकान स्वतः ही विलीन हो जाती है और चेहरे पर स...
पूज्य गुरुदेव की लेखनी साहित्य ही नहीं भाग्य भी रचती है
कुछ व्यक्तित्व केवल इतिहास नहीं रचते, वे जीवन गढ़ते हैं। पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ऐसे ही दिव्य अवतारी पुरुष थे, जिनकी लेखनी, दृष्टि और आशीर्वाद से असंख्य जीवनों की धारा बदल गई। यह ...
