राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत व्यक्तित्व ही भारत के भविष्य का नींव
देवभूमि स्थित 18 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का समागम
भविष्य का भारत और हमारी भूमिका विषय पर हुआ गहन विचार मंथन
हरिद्वार 16 अगस्त।
राज्य के इतिहास में पहली बार देवभूमि स्थित 18 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में समागम हुआ। इस दौरान भविष्य का भारत और हमारी भूमिका विषय पर विचार संगोष्ठी में मूल्यपरक शिक्षा, युवाओं में नैतिकता-आध्यात्मिकता का समावेश एवं समग्र विकास हेतु गहन विचार मंथन हुआ। सभी ने देवसंस्कृति विवि में पाठ्यक्रम के अलावा चलाये जा रहे जीवन जीने की कला, जीवन प्रबंधन, सोशल इंटर्नशिप, सृजना आदि कार्यक्रमों को सराहा और इसी तरह अपने-अपने विवि में भी योजनाएं चलाने हेतु विचार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि देसंविवि एकमात्र ऐसा विवि है, जहां विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास एवं मानसिक दृढ़ता के लिए संकल्पित है। इससे विद्यार्थियों मानसिक तनाव जैसे अनेक समस्याओं से दूर रहते हैं और अपने भविष्य संवारने के लिए एकनिष्ठ हो पाते हैं।
विचार संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय जनसंपर्क प्रमुख श्री रामलाल जी ने कहा कि भारत को दुनिया का नेतृत्व करने के लायक बनाना है। इस हेतु जन जन में राष्ट्र प्रेम व भक्ति के भाव जाग्रत् करनी है। उन्होंने कहा कि विश्व में जिन देशों ने खुशहाली पाई है, उनमें उनके राष्ट्र के नागरिकों की देश प्रेम व भक्ति और अनुशासन का बड़ा योगदान है। श्री रामलाल ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण करें, जो देश का सही नेतृत्व करने योग्य बन सकें। ऐसा होने से ही हमारा देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अव्वल होगा।
इससे पूर्व देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या जी ने कहा कि भारत की भूमि से ही विश्व को प्रकाशित करने वाला ज्ञान प्रकाश निकला है, जो पूरे विश्व को आलोकित कर रहा है। भारत की भूमि में ही अध्यात्म, ज्ञान और सांस्कृतिक विरासत को विश्व में पहुंचाने वाले स्वामी विवेकानंद, युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य जैसे महान व्यक्तित्व का आविर्भाव हुआ। यह समय भारत के जागरण का समय है। युवा आइकान डॉ पण्ड्या ने कहा कि हमें अपने अतीत के गौरव को याद कर भविष्य का भारत बनाना है, जो विश्व के भविष्य का रूप लेगा।
पतंजलि विवि के कुलाधिपति योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि शिक्षा, सामाजिक सहित सभी क्षेत्रों में मानसिक, आध्यात्मिक व नैतिक दृष्टि से सबल व्यक्तियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें समन्वित रूप से वैचारिक, आर्थिक और नैतिक दृष्टि से पूरे विश्व का मार्गदर्शन करने के लिए युवाओं को तैयार करना है। स्वामी रामदेव जी ने कहा कि भारत के विश्वविद्यालयों को विदेशी विद्यालयों से बेहतर बनना होगा। युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्यश्री के विपुल साहित्य भविष्य के भारत के निर्माण में मार्गदर्शन की भूमिका निभायेगा। स्वामी रामदेव जी ने भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बढ़ाने हेतु विविध पहलुओं पर विचार व्यक्त किया।
इससे पूर्व विचार संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ आरएसएस के भारतीय जनसंपर्क प्रमुख श्री रामलाल जी, योगगुरु स्वामी रामदेव जी, देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या जी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या जी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न, गायत्री महामंत्र लिखित चादर, युग साहित्य, गंगाजली आदि भेंटकर सम्मानित किया।
इस दौरान राज्य के पतंजलि विवि, हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विवि, देसंविवि, उत्तराखण्ड मुक्त विवि, जीबी पंत विवि, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विवि, आईआईटी रुड़की, स्वामी राम हिमालयन विवि सहित अठ्ठारह विश्वविद्यालयों के कुलपति और उनके प्रतिनिधिगण तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Recent Post
दुष्प्रवृत्ति निरोध आन्दोलन (भाग 1)
विवाहोन्माद प्रतिरोध आन्दोलन आज के हिन्दू समाज की सबसे बड़ी एवं सबसे प्रमुख आवश्यकता है। उसकी पूर्ति के लिए हमें अगले दिनों बहुत कुछ करना होगा। हमारा यह प्रयत्न निश्चित रूप में सफल होगा। अगले दिनों...
हरि कीर्तन
‘कीर्तन’ शब्द को यदि उलटा कर दिया जाय तो वह शब्द ‘नर्तकी’ बन जाता है। इस जमाने में हर जगह उलटा चलने ही अधिक देखा जाता है। कीर्तन का वास्तविक तात्पर्य न समझ कर लोग उसका...
भगवान की कृपा या अकृपा
एक व्यक्ति नित्य हनुमान जी की मूर्ति के आगे दिया जलाने जाया करता था। एक दिन मैंने उससे इसका कारण पूछा तो उसने कहा- ”मैंने हनुमान जी की मनौती मानी थी कि यदि मुकदमा जीत जाऊँ तो रोज उनके आगे दिय...
दुष्प्रवृत्ति निरोध आन्दोलन (अन्तिम भाग)
इस समस्या का हल करने के लिए यह आवश्यक प्रतीत हुआ है कि विवाहोन्माद प्रतिरोध आन्दोलन के साथ-साथ एक छोटा सहायक आन्दोलन और भी चालू रखा जाय। जिससे जो लोग आदर्श विवाहों की पद्धति अपनाने के लिए तैयार न ह...
सत्य के लिए सर्वस्व त्याग
यदि मेरी मित्रतायें मेरा साथ नहीं देतीं तो न दें। प्रेम मुझे छोड़ देता है तो छोड़ दे। मेरा तो एक ही आग्रह है कि मैं उस सत्य के प्रति सच्ची रह सकूँ, जिसकी सेवा और परिपालन के लिये, मैंने अपनी इच्छाओं...
माँसाहार का पाप पूर्व को भी पश्चिम न बना दे। (भाग 1)
डॉ. बारमस रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) की बीमारी पर एक शोध−कार्य चला रहे थे। अनेक रोगियों का अध्ययन करते समय उन्होंने जो एक सामान्य बात पाई वह यह थी कि रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) के अधिकाँश बीमार लोग...
माँसाहार का पाप पूर्व को भी पश्चिम न बना दे। (भाग 2)
माँस मनुष्य का स्वाभाविक आहार नहीं हो सकता। हम इस संसार में सुख−शाँति और निर्द्वंद्वता का जीवन जीने के लिये आये हैं। आहार हमारे जीवन धारण की सामर्थ्य को बढ़ाता है, इसलिये पोषण और शक्ति प्रदान...
मुसीबत से डरकर भागो मत, उसका सामना करो
एक बार बनारस में स्वामी विवेकनन्द जी मां दुर्गा जी के मंदिर से निकल रहे थे कि तभी वहां मौजूद बहुत सारे बंदरों ने उन्हें घेर लिया। वे उनसे प्रसाद छिनने लगे वे उनके नज़दीक आने लगे और डराने भी लगे। स्...
माँसाहार का पाप पूर्व को भी पश्चिम न बना दे। (भाग 3)
हाथी माँस नहीं खाता, बैल और भैंसे माँस नहीं खाते, साँभर नील गाय शाकाहारी जीव हैं, यह शक्ति में किसी से कम नहीं होते। भारतवर्ष संसार के देशों में एक ऐसा देश है जिसमें अधिकाँश लोग अभी भी शाकाहा...
माँसाहार का पाप पूर्व को भी पश्चिम न बना दे। (भाग 4)
गाँवों में रहने वाले लोगों को प्रायः लकड़बग्घे, बाघ या भेड़ियों का सामना करना पड़ जाता है। शहरी लोग चिड़िया−घरों में इन जन्तुओं को देखते हैं, जो इनके समीप से गुजरे होंगे उन्हें मालूम होगा कि ...